अनार को कलम से स्वयं लगाना
1. सबसे पहले मातृ पौधे से एक टहनी जिसका रंग थोड़ा काला हो को चाकू से अलग करना
2. अलग कि गई डाली के पत्तों को साफ करना
3. टहनी से 30cm की पेंसिल के आकार की कलम अलग करना
4. अब अलग कि गई टहनी के नीचे वाले हिस्से पर V आकार का कट लगाना
5. कट को लगभग 10 मिनट तक rooting हॉर्मोन मे रखना
6. अब इसे आप गमले मे लगा दिजिए
7. गमले मे लगी टहनी को बोतल या किसी अन्य से इस प्रकार ढके की अंदर भाँप बने
अब इसे 10 दिनों के लिए छोड़ दिजीए
10 दिन बाद आप टहनी मे अंकुरण देख सकते हैं
इस विधि का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अनार के बीज से उगाये गये पौधे की अपेक्षा इस विधि द्वारा उगाए गए पौधे में जल्दी फल - फुल आते हैं।
अपनी समस्या या सुझाव हमे कमेन्ट कर बताए
4. अब अलग कि गई टहनी के नीचे वाले हिस्से पर V आकार का कट लगाना
5. कट को लगभग 10 मिनट तक rooting हॉर्मोन मे रखना
6. अब इसे आप गमले मे लगा दिजिए
7. गमले मे लगी टहनी को बोतल या किसी अन्य से इस प्रकार ढके की अंदर भाँप बने
अब इसे 10 दिनों के लिए छोड़ दिजीए
10 दिन बाद आप टहनी मे अंकुरण देख सकते हैं
इस विधि का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अनार के बीज से उगाये गये पौधे की अपेक्षा इस विधि द्वारा उगाए गए पौधे में जल्दी फल - फुल आते हैं।
अपनी समस्या या सुझाव हमे कमेन्ट कर बताए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें