कुछ एकड़ से लाखो कैसे कमाए

8 एकड़ में लाखो कैसे कमाए:-

अपनी जमीन में आप कुछ इस प्रकार वर्गीकरण करे


एकड़ नंबर 1

1-वाटर स्टोरेज टैंक होना चाहिए ,


8 एकड़ के लिए टैंक का माप

55 फ़ीट चौड़ाई ,80 फ़ीट लम्बाई ,14 फ़ीट गहराई

इस पर बागवानी विभाग 100% सब्सिडी देता है (haryana में )

लाभ -खेतों को कभी भी पानी दे सकते हैं

2- इसमें बाकि बची हुई जमीन हरे चारे के लिए प्रयोग करें

3- इस एकड़ में आधी जमीन पर काम ऊंचाई का हरा चारा बोयें -जैसे-बरसीम ,लोबिअ ,जाई,रिजका गोभीआ सरसों | इसमें मिनी स्प्रिंककलर इंसटाल करें (१-एकड़ का खर्चा है 17 हजार 60 % सब्सिड़ी है)


4-इस एकड़ में आधी जमीन पर ज्यादा ऊंचाई का हरा चारा बोयें जैसे -जवार ,हीब्रिड नेपियर घास ,


मक्का | इनको टपका विधि से लगाएं {इस पर 70% सब्सिड़ी है )

यह दूसरे एकड़ का रॉ मटेरियल है

एकड़ नंबर -2

A-कम पैसा लगाकर ऐसा शेड तैयार करना है जिसमें,बहुत ही काम लागत आये ज्यादा पैसा खर्च न करें

जिसमें

1-एक गाये और दो भैंस पाली जा सके

2–10 से 15 ऐसी बकरी जिसने दूसरी बार बच्चे दिए हो- पाली जा सके

3-कम से कम 200 देसी मुर्गी के बच्चे

बाकि बची जमीन पर केंचुआ खाद

,नाडेप कम्पोस्ट


और जैविक खाद का प्रोजेक्ट तैयार करें |

एकड़ नंबर -3

1-स्थानीय अच्छे नस्ल निम्बू का बाग लगाएं


बाग में जब फ्लॉवरिंग आये तब आधा एकड़ में पानी दे दें |


इससे क्या होगा उस आधा एकड़ में

फ्लॉवरिंग गिर (झड़ ) जायेंगे | दोनों आधा -२ फसल का अंतर ६ महीने का हो जायेगा |

यानि सारा साल निम्बू की पैदावार

2- जब मार्किट में निम्बू के रेट कम हों और उस समय हमारे पास निम्बू उपलब्ध हो उसका अचार

बनायें -

-निम्बू का मीठा अचार


- निम्बू का नमकीन अचार


-निम्बू का खट्टा मीठा अचार

निम्बू के बाग में बची हुई खाली जमीन पर अचार वाली फसल लगाएं -जैसे हरी मिर्च


बाकि सब्जियां भी लगा सकते हैं

अचार के पैकिंग और ब्रांड खुद के तैयार करें

एकड़ नंबर -5और 6

दो एकड़ टपक सिंचाई पर सब्जी की खेती करें


लौ टनल से अगेती सब्जी लगाएं , या नर्सरी लगाकर अगेती सब्जी की पैदावार ले सकते हैं |

इसमें किसानो को बेचने के लिए पौध तैयार कर सकते हैं


ऐसा टाइम पीरियड बनायें जिससे इन दो एकड़ में सारा साल सब्जी उत्पादन लिया जा सके |

एकड़ नंबर -7-8

मोटा अनाज बोयें जैसे-गेहूं ,मक्का ,चना ,मेथी ,बाजरा इत्यादि या (अपनी भोगौलिक परिस्स्थिति के अनुसार )

यह भी हमारा रॉ मटीरियल है

1-घर पर भी जरूरत होती है

2-पशु पालन में भी जरूरत होती है

3-बचा हुआ कृषि अवशेष जैविक खाद बनाने की लिए

अब 8 एकड़ सारा साल, हर रोज ,हर हफ्ता, पुरे महीने आपको पैसा देगा |

एकदम कोई चीज विकसित नहीं होती धीरे -२ करें |

यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट